पश्चिमी देशों की दुरभि संधियों के चलते इतिहास के सबसे क्रूर साढ़े सात दशक से ज्यादा जारी युद्ध और गैरकानूनी अनैतिक आधिपत्य ने फ़िलिस्तीन से बड़ी संख्या में जिन लोगों को विस्थापित किया उनमें से लाखों लोग दूसरे देशों में जाकर बस गए। भले ही उनके ऊपर जीवन भर शरणार्थी होने का ठप्पा लगा रहा और उन्होंने मजबूरी में अपने तरीके से जीवन के नए अध्यायों को लिखना शुरू किया। लेकिन पीढ़ियां बदल जाने के बाद भी निष्कासन की भयावह स्मृतियाँ उनका पीछा नहीं छोड़तीं। उन्हें अक्सर पीछे छूट गए लोग, घर, पेड़, फल, फूल, धरती, समुद्र किनारा, आकाश, रंग, गंध सब याद आते हैं। और दशकों बाद कड़ी मेहनत और लगन से हासिल तमाम सुख सुविधाओं और अच्छे पेशों के बावजूद उनका फ़िलिस्तीनीपन नहीं छूटता।
यह संकलन पीढ़ी दर पीढ़ी घर को न भूलने और वापस लौटने के सपने के साथ जीते रहने इसी ज़िद का कविता पक्ष है।
Reviews
There are no reviews yet.